Saturday, August 2, 2025
HomeHindiजोया खान द्वारा नेत्र जांच शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन

जोया खान द्वारा नेत्र जांच शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन

जमुनी, तरकुलवा, 10 जुलाई 2025: सुपर स्टार अभिनेत्री जोया खान के जन्मदिन के अवसर पर 15 जुलाई 2025 को 500 बृद्धों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन झारखण्डी बाबा इंटर कालेज (JBIC) जमुनी, तरकुलवा में किया जा रहा है।

शिविर के विवरण

– दिनांक: 16 व 17 जुलाई 2025
– समय: सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक
– स्थान: झारखण्डी बाबा इंटर कालेज (JBIC) जमुनी, तरकुलवा

विशेष ऑफर

16/17 जुलाई को अपना इलाज कराने वाले मरीजों को आज की पर्ची डॉक्टर के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर की फीस में आधा छूट मिलेगा।

सहयोग

इस आयोजन में R.B.S. Academy मठिया रत्ती, तरकुलवा का विशेष सहयोग है। इसके अलावा छेदी यादव, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी और अन्य का भी सहयोग है।

जोया खान द्वारा नेत्र जांच शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन

व्यवस्थापक

पप्पू परदेशी, मस्तराज सिंह (एडवोकेट), शैलेष संगम, श्याम जी, अशोक यादव इस आयोजन के व्यवस्थापक हैं।

आयोजन का उद्देश्य

इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क नेत्र जांच और दवा वितरण की सुविधा प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि इस आयोजन से जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ होगा।

डॉक्टरों की टीम

– डा. के.डी. सिंह (MS) फेको एंड माइक्रो आई सर्जन पूर्व चीफ रेजिडेंट किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी लखनऊ कसया आई हास्पिटल
– डा. आर. के. सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
– डा. आकांक्षा सिंह (नेत्र विशेषज्ञ)
– डा. पूनीत कुमार सिंह (जनरल फिजिशियन)

हमें उम्मीद है कि यह आयोजन सफल होगा और जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular