फ़िल्म प्रचारक व सेलिब्रिटी मैनेजर की भूमिका पिछले डेढ़ दशक से सम्भाल रहे पीआरओ संजय भूषण पटियाला को बीती रात मुम्बई में आयोजित सबरंग अवॉर्ड शो में बेस्ट पीआरओ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पिछले डेढ़ दशक में संजय भूषण ने सैकड़ो फिल्मों के प्रचारक के रूप में भोजपुरी व हिंदी फिल्म इंडस्त्री को अपनी सेवाएं दी हैं । संजय भूषण फ़िल्म प्रचारक के काम के साथ साथ सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी बखूबी करते हैं। उन्होंने सुपरस्टार फ़िल्म अभिनेता सांसद, रवि किशन, मनोज तिवारी , पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी , सहित दर्जनों अभिनेताओं , कलाकारों के सेलिब्रिटी मैनेजमेंट और निजी प्रचारक का काम भी सालों तक संभाला है।
मुम्बई में बीती शाम सबरंग फ़िल्म अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया जिसमें फ़िल्म जगत की सैकड़ों जानी मानी हस्तियों ने शिरकत किया था , इस रंगारंग कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटियों , तकनीशियनों और कलाकारों को उनके फ़िल्म जगत में योगदानों के लिए सम्मानित किया गया । इसी क्रम में संजय भूषण पटियाला को उनके पिछले साल कइये गए फ़िल्म प्रचार को ध्यान में रखते हुए 2023-2024 के लिए बेस्ट फ़िल्म प्रचारक के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
प्रयागराज के रहने वाले इस सम्मान को पाने के बाद संजय भूषण पटियाला ने मुम्बई में बताया कि यह उनके मेहनत का नतीजा और माता पिता सहित बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है जो इतने लंबे समय से निरंतर फ़िल्म जगत में निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं देते आ रहा हूँ । आगे भी अपनी तरफ से इसी तरह से सम्पूर्ण रूप से लगा रहूंगा और निष्पक्ष रूप से अपने सेवाओं से इंडस्त्री में फ़िल्म प्रचार का अपना अभियान जारी रखूंगा । मैंने हर छोटी बड़ी फिल्मों का तन मन से प्रचार किया है , हमने किसी के साथ भी भेदभाव भरा बर्ताव नहीं किया है इसी कारण आज हमको इस अवॉर्ड के लायक समझा गया है । मैं इस सबरंग अवॉर्ड शो के आयोजक मंडल को हृदय तल से धन्यवाद करता हूँ ।